पियक्कड़ों के लिए खतरे की घंटी! जरा सोच-समझ कर निकलें बाहर
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 06:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_45_417827719warningtoalchoholdrunke.jpg)
लुधियाना (सुरिंदर): पियक्कड़ अब सोच-समझ कर अपने घरों से बाहर निकलें। पियक्कड़ वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते सप्ताह ही ट्रैफिक पुलिस ने विशेष नाकाबंदी कर ऐसे 93 वाहन चालकों के चालान किए हैं जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत्त थे। शराबी वाहन चालकों की धरपकड़ के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को विशेष तौर पर नाकाबंदी की जाती है। ट्रैफिक पुलिस की 4 से 6 टीमों द्वारा यह नाकाबंदी की जा रही है। खास बात यह कि हर दिन नाकों की लोकेशन बदल दी जाती है ताकि शहर के अधिक से अधिक चौक कर किया जा सके।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेषकर समराला चौक, सैक्टर-32, गिल रोड, फिरोजपुर रोड, साऊथ बाईपास, लोधी क्लब रोड, सराभा नगर आदि क्षेत्रों को नाकों के लिए चुना गया है। नाकों पर पी.सी.आर. कर्मियों का सहयोग भी लिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पियक्कड़ वाहन चालकों को काबू किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here