PAN Card Holders सावधान! जारी हो गई चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:26 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पैन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है और उन्हें सावधान होने की जरुरत है। PIB द्वारा लोगों को चेतावनी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर ग्राहक अपने पैन कार्ड के विवरण अपडेट नहीं करते तो उनके खाते 24 घंटे के अंदर बंद कर दिए जाएगे। इसके साथ ही लोगों को एक लिंक भेजा जाता है। इस लिंक पर क्लिक करने से स्कैमर की साईट खुल जाती है। ऐसा कर लोगों का पर्सनल डाटा चोरी करने की कोशिश की जा रही है।
इसे लेकर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारतीय डाक ऐसे संदेश नहीं भेजता है और उसने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और व्यक्तिगत जानकारी न दें। आपको बता दें कि धोखेबाज पासवर्ड, बैंक विवरण या क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी निजी जानकारी लेने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। वह लोगों को विश्वसनीय कंपनियों के नाम पर लिंक भेजते हैं और निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं। इससे बचने के लिए लोग अनावश्यक रूप से पैन विवरण सांझा न करें। इसके साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सतर्क रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here