Punjab : बारिश के बीच इन इलाकों में तूफान, बिजली व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 08:14 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है तथा आज शाम हुई बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई है। इसी के बीच मौसम विभाग ने भी आज रात के लिए तूफान, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आज रात संगरूर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, में तूफान, बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है। 2 मार्च को पठानकोट, जालंधर व कपूरथला में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिसके चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। अमृतसर, तरनतारन, व गुरदासपुर सहित कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। 

यह भी पढ़ें : Breaking : कांग्रेस मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, गिरफ्तारी को लेकर बोले MP रवनीत बिट्टू

गौरतलब है कि विभाग द्वारा अगले 2-3 दिनों के लिए मौसम खराब बताते हुए ऑरेंज और यैलो अलर्ट जारी किया गया है। भारत के विभिन्न हिस्सों सहित पंजाब में रविवार तक मौसम खराब रहेगा, जिसके चलते आंधी के साथ तेज बारिश परेशानी का सबब बन सकती है। पंजाब के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकि के जिलों में यैलो अलर्ट बताया गया है। इसी कड़ी में तेज हवाएं चलेगी और मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। आंधी के चलते लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग ने 3 मार्च तक के लिए मौसम खराब रहने संबंधी बताया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अधिकारियों का तबादला

Content Editor

Subhash Kapoor