घरों व संस्थानों में पहली बार डेंगू का लारवा मिलने पर चेतावनी और दूसरी बार... हो जाएं Alert!
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:41 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. राकेश पाल ने ‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम’ के तहत स्वास्थ्य ब्लाक मुजफ्फरपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनिया भी मौजूद थीं। डॉ. राकेश पाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू सर्वेक्षण और जागरूकता गतिविधियों को और तेज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर लारवा का सफाया किया जाए ताकि डेंगू मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। जिस घर में पहली बार लारवा मिले, उसे चेतावनी पत्र जारी किया जाए, जबकि दूसरी बार लारवार्वा मिलने पर नगर परिषद के साथ मिलकर चालान किया जाए। इस अवसर पर डॉ. पाल ने क्षेत्र के लोगों को डेंगू के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा भी दी। उन्होंने लोगों को अपने घरों, फ्रिज की ट्रे, कंटेनरों, गमलों, छतों पर पड़े कबाड़ आदि समेत पानी जमा होने की संभावना वाले सभी संभावित स्थानों को हर हफ्ते साफ और सूखा रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रजनन चक्र को तोड़ने का यही एकमात्र तरीका है, जो अंडों से एक हफ्ते में ही विकसित हो सकते हैं। घरों और आसपास जमा पानी के कारण मच्छरों के प्रजनन में वृद्धि को रोकना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियां बरतकर डेंगू से बचना हमारे अपने हाथ में है। उन्होंने लोगों से डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग देने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here