बिना मास्क घर से बाहर निकलने वाले जरूर देखें यह Video

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:54 AM (IST)

फरीदकोटः देशभर में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा गाइडलाइंस  जारी की गई हैं, जिसके तहत हर एक व्यक्ति का घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना लाज़िमी है। लेकिन लोग इसे लेकर ज़्यादा गंभीर नहीं हैं।

अब पुलिस ने नियमों की पालना करवाने के लिए और सख्ती कर दी है। जिसके चलते फरीदकोट पुलिस ने ख़ास नाकाबंदी करके मास्क न पहनने वालों के जहां चालान काटे, वहीं उन्हें सख़्त हिदायतें भी दीं। पुलिस की तरफ से मोटरसाइकिल या कार ही नहीं बल्कि बसों को भी रुकवा कर चैकिंग की गई। इस दौरान बस सवार महिला यात्री जिन्होंने मुंह पर दुपट्टा लिया हुआ था, को बस से उतरवा कर उन पर सख़्ती की।



पुलिस का कहना है कि सिर्फ़ चालान से बचने के लिए या नाकों से गुज़रते समय लोग अपने मास्क पहनते हैं और बाद में मास्क उतार कर आम की तरह ही घूमते नज़र आते हैं, जिस प्रति पुलिस ने अब सख़्त रूख अपनाया है, जिसमें न सिर्फ़ पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है, बल्कि पुलिस ने आम जनता को भी अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए हर नियम अपनाया जाए। मिशन फतह के अंतर्गत कोरोना महामारी को रोकने को लेकर सरकार की तरफ से हर एक के लिए मास्क पहनना ज़रूरी किया गया है। पुलिस की तरफ से दो एनफोर्समेंट टीमें बना कर ज़िले भर में इस नियम की पालना करवाई जा रही है जिससे इसे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

Vatika