पंजाब में फिर चलेगी पानी वाली बस! सरकार ने खींच ली पूरी तैयारी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में जल्द ही पानी के अंदर बस चलाई जाएगी। इसके लिए राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रंजीत सागर झील में वाटर बसें चलाने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक के दौरान जल बस के संचालन को हरी झंडी दे दी गई।

अब पर्यटन विभाग ने हरिके में खड़ी वाटर बस की जांच की है। रणजीत सागर झील में इस जल बस के संचालन से पहले वन विभाग से भी सलाह ली जा सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि पंजाब सरकार के खजाने से करोड़ों रुपए खर्च कर खरीदी गई वाटर बस खराब होने लगी थी। इसका फिर फिटनेस प्रमाण पत्र मिलने से जल बस को चलाया जाएगा और इस बारे कुछ औपचारिकताएं  पूरी की जा रही है।

सुखबीर बादल ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जनवरी 2015 में बठिंडा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में घोषणा की थी कि पंजाब सरकार पानी में बसें चलाएगी, लेकिन उस समय विपक्षी दलों ने इस घोषणा का मजाक उड़ाया था। उस समय दिसंबर 2016 में हरिके वेटलैंड में वाटर बस चलाई गई थी। उस समय बिना फिजिबिलिटी देखें ही जल बस चला दी गई और टिकट की कीमत 800 रुपए निर्धारित की गई थी। यह बस 10 दिन चली और 6600 रुपए कमाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News