पंजाब में इस पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह निकला पानी, जमकर हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 03:37 PM (IST)

मलोट (जुनेजा) : लंबी ब्लॉक के घुमियारा गांव में एक पैट्रोल पंप से पीटर में डलवाए डीजल की जगह पानी निकलने पर लोग नाराज हो गए और जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस पंप के बारे में लंबे समय से शिकायतें आ रही हैं, लेकिन इस पंप का मालिक एक प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बीच, इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता देख किलियांवाली थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

इस बीच, ग्रामीणों ने इस पंप से संबंधित कंपनी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में घुमियारा निवासी रुलदू सिंह पुत्र बंता सिंह ने बताया कि वह मिड्डूखेड़ा से प्याज बेचकर लौट रहा था। जब वह गांव के पास पहुंचा, तो उसे लगा कि पैट्रोल टैंकर में डीजल खत्म होने वाला है, इसलिए उसने गांव में स्थित पंप से 300 रुपए कीमत का 3.43 लीटर डीजल भरवाया। लेकिन पंप से 100 मीटर पहले ही उनका पीटर रेहड़ा बंद हो गया।

जब उन्होंने मैकेनिक को जांच के लिए बुलाया तो टैंक से तेल की जगह पानी निकला। इस मौके पर प्रभजोत सिंह, मुखविंदर सिंह समेत ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार कम तेल समेत अन्य शिकायतें मिली थीं। लेकिन पंप मालिक के प्रभाव के चलते मामला दबा दिया जाता है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि पंप कर्मचारियों का रवैया भी दबंग है। उधर, देर रात होने के कारण ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित पंप कंपनी के अधिकारियों से बात की, जिन्होंने जांच का आश्वासन दिया। उधर, पंप कर्मचारी इस संबंध में किसी को संतुष्ट नहीं कर पाए, लेकिन वे इस मामले में खुद को निर्दोष बता रहे थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News