खतरे के निशान तक पहुंचा भाखड़ा बांध का जल स्तर

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 10:46 AM (IST)

नंगल (सैनी): भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में बरसात के सीजन में जल स्तर में बढ़ौतरी लगातार जारी है। आज भाखड़ा बांध का जल स्तर पिछले वर्ष के मुकाबले 35.50 फीट से अधिक रहा है। 

पिछले वर्ष 21 अगस्त को भाखड़ा बांध का जल स्तर 1618.02 फुट था, जबकि इस बार 21 अगस्त को बांध का जल स्तर 1653.52 फुट दर्ज किया गया। गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 60060 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से ट्रबाइनों के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए 20840 क्यूसिक पानी छोड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि भाखड़ा बांध के जल स्तर की क्षमता 1680 फुट तक है और मौजूदा जल स्तर अभी तक 26.48 फुट कम है। यदि पानी की आवक ऐसे ही जारी रही तो कुछ ही दिनों में यह जल स्तर खतरे के निशान 1680 फुट तक पहुंच सकता है। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण इस वर्ष गोबिंद सागर झील में पानी की आवक अधिक हो रही है। भाखड़ा बांध में अगर जल स्तर अधिक होता है तो यह पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के लिए लाभदायक होता है क्योंकि इससे बिजली उत्पादन भी बढ़ता और सिंचाई के लिए भी लोगों को बड़ी राहत मिलती है।

इस संबंध में जब भाखड़ा बांध के डिप्टी चीफ इंजी. एच.एल. कम्बोज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट गोबिंद सागर झील में पानी की आवक पर नजर बनाए हुए है और खतरे वाली कोई बात नहीं है और समय-समय पर पूरी स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इसी तरह पौंग बांध का जल स्तर 1377.09 फुट दर्ज किया गया जबकि यह पिछले वर्ष आज के दिन 1335.29 फुट था। 

पौंग बांध में आज पानी की आवक 224343 क्यूसिक दर्ज की गई जबकि पिछले वर्ष आज ही के दिन 20014 क्यूसिक थी। इसी तरह रणजीत सागर डैम का जल स्तर 523.74 दर्ज किया गया जबकि यह पिछले वर्ष आज के दिन 507.03 फुट था और बांध में पानी की आवक 22845 क्यूसिक दर्ज की गई जबकि पिछले वर्ष आज ही के दिन 6287 क्यूसिक दर्ज की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash