BBMB प्रबंधन का फैसला, आज फिर छोड़ा जाएगा पौंग डैम से पानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:35 AM (IST)

हाजीपुर (जोशी): भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, आज हुई तकनीकी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पौंग बांध पावर हाऊस की टर्बाइनों से अधिकतम संभव निकासी और स्पिलवे गेटों से लगभग 32,000 क्यूसेक पानी, टर्बाइनों सहित कुल 50,000 क्यूसेक पानी 4 अक्तूबर को 12 बजे से छोड़ा जाएगा।

इस संबंध में उपायुक्त, कांगड़ा (धर्मशाला),उप-मंडल अधिकारी फतेहपुर, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), इंदौरा, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), देहरा, सदस्य, सिंचाई, बी.बी.एम.बी.,चंडीगढ़,सचिव, बी.बी.एम.बी., चंडीगढ़, मुख्य अभियंता, ब्यास बांध, बी.बी.एम.बी., तलवाड़ा तथा निदेशक, जल विनियमन, बी.बी.एम.बी. नंगल को सूचित कर दिया है। इसके मद्देनजर, हिमाचल प्रदेश में संबंधित सिविल, सिंचाई, जल निकासी (ड्रेनेज), और बाढ़ नियंत्रण प्राधिकरणों को अनुरोध किया है कि वे इसकी जानकारी लें और तदनुसार सभी आवश्यक एहतियाती और तैयारी के उपाय करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News