पंजाब में बदलेगा ''मौसम'' का मिज़ाज, जारी हुआ विशेष बुलेटिन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 01:16 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): पंजाब में आने वाले दिनों में मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है, जिस संबंधी लुधियाना के पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से विशेष बुलेटिन जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में पंजाब के ज़्यादातर हिस्सों में तेज़ बारिश के साथ तेज हवाएँ चलने की संभावना है।

मौसम विभाग की प्रमुख डॉ प्रभजोत कौर ने कहा कि ज़्यादातर इलाकों में बारिश पड़नी है और ख़ास कर माझा के तेज़ बारिश की संभावना है। प्रभजोत कौर ने कहा कि लुधियाना में जुलाई महीने में 217 एमएम औसतन बारिश पड़ता है परन्तु जबकि अब तक लुधियाना में 14 जुलाई तक 188 एमएम बारिश ही पड़ी है।

Edited By

Tania pathak