कहीं आप और आपके बच्चे भी हैं मोटापे का शिकार? पढ़ें होश उड़ा देने वाली Report

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 08:54 AM (IST)

लुधियाना(सहगल):  कहीं आप उन 8 में एक तो नहीं जो मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। WHO के अनुसार दुनिया में करीब 250 करोड़ लोग मोटापे से परेशान है। मोटापा और इसके कारण होने वाले बीमारियों से जूझते लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है। सिर्फ बड़ों में नहीं बच्चों में भी मोटापा और इससे जुड़ी बीमारियां चार गुना बढ़ी हैं। यह जानकारी देते हुए डॉक्टर हरप्रीत सिंह जौली ने बताया कि अच्छे खान-पान के साथ कभी पंजाब खिलाड़ियों का गढ़ होता था लेकिन आश्चर्यजनक रुप से अब पंजाब में मोटापा और इससे जुड़ी बीमारियां कई गुना बढ़ी है। 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, पंजाब में 15-49 आयु वर्ग के 30.2% पुरुष मोटे हैं, वहीं पंजाब में मोटापे की दर भारत में सबसे अधिक है, जिसमें 15-49 आयु वर्ग की लगभग 45% महिलाएं मोटापे या अधिक वजन से प्रभावित हैं। अगर सिर्फ लुधियाना की ही बात करें तो करीब 45 प्रतिशत महिलाएं ओवरवेट हैं। कमर के फैट से शहर की अस्सी फीसदी महिलाएं परेशान हैं।  लुधियाना में करीब तीस फीसदी पुरुष और उनतीस फीसदी महिलाएं ब्लड शुगर के मरीज हैं। इसी तरह करीब 27 फीसदी महिलाओं और 32 फीसदी पुरुषों को ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या है। लुधियाना के करीब सात फीसदी बच्चे भी मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। ये आंकड़े राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण  के हैं। 

डॉ. हरप्रीत सिंह जॉली निदेशक – लैप्रोस्कोपी एवं बैरियाट्रिक सर्जरी मैश - प्रोलाइफ हॉस्पिटल बताते हैं कि आज के समय में मोटापा एक गंभीर समस्या है और आंकड़े बताते हैं कि पंजाब में इसकी दर तेजी से बढ़ रही है। हमारी युवा आबादी के साथ ही बच्चे और महिलाएं भी इसका शिकार तेजी से हो रही हैं। इसके लिए काफी हद तक हमारा खान-पान और लाइफस्टाइल जिम्मेदार है। 

ओपीडी में आने वाले लगभग 60 लोग मोटापे से ग्रस्त
उन्होंने बताया हॉस्पिटल में हर महीने ओपीडी में आने वाले लगभग 60 लोग मोटापे से ग्रस्त होते हैं, जिसकी वजह से उनमें ऐसे मरीजों में स्लीप एपनिया, उच्च रक्तचाप, जोड़ों का दर्द, मधुमेह (टाइप 2), सांस फूलना, अवसाद और आत्मविश्वास की कमी, यौन समस्याएँ, बांझपन और पीसीओडी (महिलाओं में), गुर्दे की समस्याएँ, फैटी लिवर और एनएएसएच (नॉन-अल्कोहलिक स्टीटोहेपेटाइटिस), शिरा रोग जैसी बीमारियां आम तौर पर दिखाई पड़ती हैं। मोटापा कुछ तरह के कैंसर के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है। हम कह सकते हैं की मोटापा तमाम तरह की बीमारियों की जड़ है। आंकड़े बताते हैं कि लुधियाना की महिलाएं मोटापे के खतरे से जूझ रही है। ऐसे में हमें अपने खान-पान से लेकर अपनी लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करना पड़ेगा तभी हम मोटापे को हरा सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हमनें 'मोटापा मुक्त पंजाब' अभियान को शुरू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News