पतंग-डोर पर GST के चलते महंगाई की मार, मौसम ने भी डाला बिक्री पर असर

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 09:47 AM (IST)

लुधियाना(स्याल): लोहड़ी से एक माह पहले से शुरू होने वाली पतंगबाजी इस बार शहर में अपना पारम्परिक जोर नहीं पकड़ पाई है। जिसके चलते शहर के भीतरी इलाकों दरेसी रोड, किताब बाजार, रूपा मिस्त्री गली, गोकुल रोड, रहमतुल्ला रोड, खुड्ड मौहल्ला आदि क्षेत्र जो पतंग डोर बिक्री के लिए पूरे जिले में मशहूर हैं, रविवार को भी अमूमन ठंडे दिखे।

मंदी का दौर देख रहे पतंग विक्रेताओं को भी इस बार इस हालत की उम्मीद न थी। पतंगों का बड़ा कारोबार करने वाले विशाल शर्मा शैली ने बताया कि पतंगों पर 5 फीसदी जी.एस.टी. की दर से टैक्स लगता है और डोर भी टैक्स के अधीन है, वहीं इस बार निर्माताओं ने भी रेट बढ़ा दिये हैं। जिसके चलते ग्राहक सुस्त दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पतंगबाजी हमारे पंजाब में लोहड़ी और बसंत पर हमेशा तेजी में रहती है, लेकिन इस बार यह तेजी नहीं दिख रही, सरकार को इसे टैक्स मुक्त करना चाहिए, क्योंकि डोर पतंग व अन्य रिवायती खेलें अब बच्चों में लुप्त हो रही है, क्योंकि इंटरनैट और मोबाईल में आज की युवा पीढ़ी खो रही है।

Content Writer

Vatika