बारिश अथवा बूंदाबांदी के बाद मौसम ने ली करवट

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 06:54 PM (IST)

चंडीगढ़ः हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा पश्चिमोत्तर क्षेत्र सहित निचले इलाकों में बूंदाबांदी तथा बारिश ने खुश्क मौसम पर ब्रेक लगा दी तथा ठंड ने दस्तक दे दी। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम खुश्क रहेगा। हरियाणा तथा पंजाब में कुछ स्थानों पर कल मेघ गर्जन के साथ बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई जिससे खुश्क मौसम पर ब्रेक लग गया। क्षेत्र में तेज हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई।

चंडीगढ में मेघ गर्जन के साथ दो मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। आज हल्के बादल छाये रहे तथा न्यूनतम पारा 14 डिग्री, अंबाला 15 डिग्री, हिसार 14 डिग्री, नारनौल 17 डिग्री, रोहतक का पारा 15 डिग्री रहा। पंजाब में कुछ स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं जिससे धान की पछेती फसल भीग गई। अभी तक राज्य में तीस प्रतिशत हिस्से में धान की फसल पकने को है। अमृतसर में 12 डिग्री, लुधियाना 13 डिग्री, पटियाला 14 डिग्री, आदमपुर तथा हलवारा का पारा 13 डिग्री, बठिंडा सबसे कम नौ डिग्री, दिल्ली 18 डिग्री, श्रीनगर का पारा शून्य से गिरकर शून्य दशमलव चार डिग्री और जम्मू 13 डिग्री रहा।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल स्पीति ,किन्नौर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ जिससे शीत लहर ने दस्तक दे दी। अन्य इलाकों में बारिश हुई। मनाली का पारा तेजी से गिरकर दो डिग्री, कल्पा शून्य से नीचे दशमलव छह डिग्री, शिमला सात डिग्री, भुंतर नौ डिग्री, धर्मशाला नौ डिग्री, कांगडा 11 डिग्री, नाहन 10 डिग्री, उना 12 डिग्री, सोलन आठ डिग्री रहा।

Mohit