पंजाब में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज,धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 11:28 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए आने वाले 48 घंटे चिंता वाले हैं। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने देर शाम को मौसम के बदलते मिजाज संबंधी बुलेटिन जारी किया है, जिसमें यह बताया गया है कि पश्चिमी चक्रवात सक्रिय होने से पंजाब और हरियाणा में 25 अप्रैल से ले कर 27 अप्रैल तक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।

एक तरफ कोरोना की मार और दूसरे तरफ़ गेहूं की कटाई का काम मौसम के बदलते मिजाज के कारण पीछे पड़ गया है । बाहर के राज्यो में गई कम्बाईनों के भी पंजाब आने में देरी होने से गेहूं की कटाई का काम पिछड़ गया है। पंजाब के मौसम को देखते किसान अब भी निराशा के आलम में हैं। किसानों का कहना है कि पहले अप्रैल माह शुरू होते ही तापमान बढ़ जाता था परन्तु इस बार अप्रैल माह आधा बीत जाने के बावजूद भी मौसम ने करवट बदलने में देरी कर दी है। रोजमर्रा की आसमान में बादल छाया रहते हैं।

swetha