पंजाब में 'मौसम' को लेकर खास खबर, विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:28 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने देर शाम मौसम संबंधी विशेष बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में यह संभावना प्रकट की गई है कि आने वाले तीन दिनों में हल्की धुंध पड़ेगी। साथ ही 72 घंटों के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: ‘बब्बर खालसा’ से संबंधित 4 दहशतगर्द गिरफ्तार

जानकारी दी गई है कि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने की संभावना है। विभाग ने किसानों को कहा है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए ही वो खेती के काम करें।

यह भी पढ़ें: छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, Video Viral

गौरतलब है कि इन दिनों मौसम करवट ले रहा है। पिछले कई दिनों से सुबह के समय दौरान जाड़ा का एहसास बरकरार है, जब कि दोपहर होते ही गर्मी का रंग सामने आने लग जाता है। अब धीरे -धीरे लोग गर्म कपड़ों से हलके कपड़े पहनने लगे हैं। मौसम के बदले मिज़ाज कारण बहुत सी लोगों ने सफ़र दौरान अब वाहनों में भी ए. सी. का प्रयोग करनी शुरू कर दी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal