पंजाब में मौसम ने फिर बदली करवट, दो दिन तक तेज हवाओं के साथ बरसेंगे मेघ

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 02:03 PM (IST)

चंडीगढ़: मैदानों और पहाड़ों में फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर, क्योंकि वेस्ट्रन डिस्टरबैंस के चलते आने वाले 2 दिनों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी के बाद मौसम अपना रूख बदल सकता है। पंजाब सहित देश के कई हिस्सों में 28 और 29 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को उत्तरी भारत के 3 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित में आने वाले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने और हलकी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ेगी। 27 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबैंस जम्मू-कश्मीर में आ सकता है। जिसके कारण 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। 

Edited By

Sunita sarangal