आने वाले 24 घंटों में बढ़ेगी शीतलहर, पाला व बारिश पड़ने के आसार

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 03:42 PM (IST)

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आने वाले 48 घंटों में कहीं ओलावृष्टि तथा बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग ने कल तक शीतलहर तथा पाला पड़ने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 20 जनवरी के बाद व्यापक बारिश के आसार हैं ।बादलों के कारण रात के पारे में वृद्धि हुई जिससे चंडीगढ आठ डिग्री , अंबाला 10 डिग्री ,पटियाला नौ डिग्री , पठानकोट सात डिग्री तथा लुधियाना आठ डिग्री रहा । भिवानी छह डिग्री , हिसार चार डिग्री , नारनौल तथा रोहतक और अमृतसर का पारा क्रमश: पांच डिग्री ,आदमपुर ,हलवारा का पारा छह डिग्री तथा बठिंडा पांच डिग्री रहा ।

Suraj Thakur