Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, पंजाब सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 01:39 PM (IST)

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों दौरान देश के ज़्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर -पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उत्तरी उड़ीशा और पश्चिमी बंगाल के तटों के पास कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिससे उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने का आसार है। 

हालांकि राज्य में गुरुवार को बठिंडा में तेज़ बारिश के अलावा कुछ जिलों में हलकी बूंदाबांदी हुई।  वहीं, दिन का ज्यादा से ज्यादा पारा 31 डिग्री तक रिकार्ड किया गया। अगले 2 दिनों में तापमान के 33 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। 

विभाग के अनुसार पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा, गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के मनाली में 28 मि.मी., धर्मशाला 62 मि.मी., नाहन में 23 मि.मी. सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई। बारिश के कारण उमस से लोगों को कुछ राहत मिली। 

Vatika