मौसम फिर से ले सकता है करवट, तेज हवाओं के साथ पंजाब में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 02:39 PM (IST)

लुधियानासलूजा): इस बार कुदरत के कई रंग देखने को मिल रहे है। बहुत वर्षों के बाद ऐसा मौका आया है जब अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान भी सुबह के समय मौसम में ठंडी का अहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान का पारा 35 व 35 डिग्री सेल्सियस के पार होते ही मौसम करवट ले रहा है। धूल भरी आंधी व बारिश दस्तक दे देती है।

इसके तहत आने वाले 24 घंटो के दौरान पंजाब के अलग अलग हिस्सों में तेज हवाएं चलने व गरज के साथ बारिश की संभावना है। पी ए यु मौमस विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में किसानो को मोसम के मुताबिक अपनी फसलों का ध्यान रखने को कहा गया है। यदि लुधियाना की बात करे तो अधिकतम तामपान का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 64 फीसदी व शाम को नमी की मात्रा 29 फीसदी रिकार्ड की गई।
 

Vatika