अगले 24 घंटों में भी धूल भरी आंधी व बारिश की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 09:12 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): लुधियाना में आज सुबह से लेकर देर शाम तक मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह के समय ठंडी हवाए चलने से ठंडी का अहसास होता रहा। दोपहर होते होते मौसम का मिजाज में गर्मी का अहसास होने लगा। शाम ढलते ही आसमान पर बादलों का जमावड़ा लगने लगा। आसमान से जोरदार बिजली गरजने लगी और कुछ मिन्टों में बारिश ने दस्तक दे दी। जिससे मौसम का मिजाज फिर बदल गया। इसी बीच कई इलाको की बिजली गुल हो गई। 

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार अधिकतम तापमान का पारा 24.2 व न्यूनतम पारा 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 70 फीसदी व शाम को 52 फीसदी रही। मौसम माहिरो ने आने वाले 24 घंटों के दौरान स्थानीय नगरी व आस पास के इलाकों में धूल भरी आंधी के चलने व बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

Mohit