क्षेत्र मेें अगले दो दिन मौसम खुश्क, तीसरे दिन हल्की बारिश के आसार

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 05:42 PM (IST)

चंडीगढ़ः पश्चिमोत्तर में अगले 48 घंटों के दौरान मौसम खुश्क रहने तथा उसके बाद कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी की संभावना हो सकती है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा तथा उसके बाद 18 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। पिछले चौबीस घंटों में पंजाब तथा हरियाणा में हल्की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़े। 

हिमाचल प्रदेश में हिमपात होने से कुछ इलाकों में कठिनाई का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद आज चंडीगढ़ का पारा 13 डिग्री, अंबाला 12 डिग्री, हिसार 10 डिग्री, करनाल 12 डिग्री, नारनौल छह डिग्री, रोहतक 12 डिग्री, भिवानी 11 डिग्री तथा सिरसा आठ डिग्री रहा। पंजाब में अमृतसर आठ डिग्री, लुधियाना 11, पटियाला 13, आदमपुर नौ डिग्री, बठिंडा सात डिग्री, हलवारा 10 डिग्री, दिल्ली 13 डिग्री, श्रीनगर एक डिग्री, जम्मू का नौ डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा निचले इलाकों में वर्षा के कारण शीतलहर तेज हो गई । पर्यटन स्थल डलहौजी में 24 सेंमी, केलांग, नौ सेंमी, कल्पा और कुफरी में सात सेंमी और मनाली में 3 सेंमी, कोठी में 30 सेंमी, खदराला में आठ सेंमी और पूह में चार सेंमी हिमपात हुआ।   

जोगिंदरनगर में 37 मिमी, पौंटा साहिब तथा खेरी 26 मिमी, सुजानपुऱ टीहरा 25 मिमी, बलदवाड़ा, नादौन और पालमपुर में क्रमश: 23 मिमी, बैजनाथ 22 मिमी, धर्मशाला और हमीरपुर 21 मिमी, अघर 20 मिमी, अर्की और गग्गल 19 मिमी, रेनुका 18 मिमी , गोहर, भुंतर और मंडी में क्रमश:17 मिमी सियोबाग 15 मिमी, मेहरे और भोरंग में क्रमश: 14 मिमी, जुब्बल हट्टी और सोलन में क्रमश: 12मिमी, शिमला 11, नैना देवी, कोटखाई और मशोबरा में क्रमश: 10 मिमी वर्षा हुई जिससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। 
 

Mohit