बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश होने के आसार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:20 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब में आने वाले एक दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और ठंडा बढने की संभावना है। कहा जा रहा है कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 2-3 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह जानकारी चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने संपर्क करने पर व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः फास्टवे व जुझार ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 60 घंटे चली रेड
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पंजाब और हरियाणा पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा जिस कारण पंजाब समेत हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सुबह के समय हलकी धुंध ने भी दस्तक दे दी है। रात को पारा घटना शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में रात और दिन में भी पारा नीचे गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here