Weather Report: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानिए अपने राज्यों का हाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़/शिमला(यू.एन.आई./ब्यूरो): दक्षिण-पश्चिमी मानसून के पश्चिम उत्तर क्षेत्र में रविवार को सक्रिय होने के आसार हैं और अगले 5 दिन क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। पंजाब सहित उत्तरी राज्यों के कई हिस्सों में शनिवार देर शाम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

उधर हिमाचल प्रदेश के और ज्यादा क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई। इस दौरान आसमानी बिजली गिरने का भी अंदेशा है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अगले 3-4 दिन आसमान में बादल छाए रहने और हलकी बारिश पड़ने से दिल्ली में पारा थोड़ा नीचे रहने की उम्मीद है। उधर, मुम्बई सहित देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दीवारें गिरने, पेड़ गिरने और पानी भरने जैसी कई घटनाएं देखने को मिलीं। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News