पंजाब में आज शाम भारी बारिश का Alert, रविवार को लेकर भी चेतावनी जारी...
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:36 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में आज शाम भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। दरअसल, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार से अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना है। कहा जा रहा है कि राज्य के अधिकतर जिलों में 7 सैंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में खासा गिरावट दर्ज हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पूरे राज्य में बारिश का असर देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), गुरदासपुर और अमृतसर में बारिश के साथ तेज़ हवाओं और आसमानी बिजली की भी संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार 7 तारीख को भी भारी बारिश रहेगी।