पंजाब में 9 और 10 जुलाई के लिए बड़ी भविष्यवाणी! इन जिलों के लोग रहें Alert

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 09:44 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग की ओर से आज कई स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ 10 जुलाई यानी कल के लिए भी कई जिलों में बिजली की गर्जना के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर जिलों में बिजली की गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लोगों को कल ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि भारी बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), पटियाला और संगरूर जिलों में बिजली चमकने और गर्जना का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, 11, 12, 13 और 14 जुलाई के लिए अभी तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News