Weather Report: पंजाब में ''मौसम'' को लेकर Alert जारी, जानें कैसे रहेगा अगले 2 दिन का हाल

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 08:37 AM (IST)

लुधियाना/अमृतसर (सलूजा, इन्द्रजीत): गत दिनों से ठंड ने एकदम से जोर पकड़ लिया है जिसके चलते मौसम विभाग ने पंजाब में शीत लहर व घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों में राज्य में घना कोहरा छाया रहेगा और शीत लहर चलेगी।

वीरवार को गुरदासपुर 5 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। अमृतसर में 8.4 डिग्री सैल्सियस, लुधियाना 8, पटियाला 8.2, पठानकोट 8.4, ब"fडा 5.8, जालंधर 8.6, मोहाली 8.3 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।  उधर अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे पर गुरुवार को भारी धुंध और कोहरे के बावजूद उड़ानों पर इसका असर नहीं रहा। पता चला है कि आकाश की तरफ धुंध इतनी गहरी नहीं थी। आज आसमान में धुंध बेशक सारा दिन छाई रही लेकिन इसके बावजूद हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ानें निर्बाध आवागमन करती रहीं।

Content Writer

Vatika