पंजाब में पड़ रही सूखी ठंड, जानिए आने वाले दिनों में कैसे रहेगा मौसम

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 10:30 AM (IST)

लुधियाना(नरेंद्र): पंजाब में मौसम को लेकर बदलाव शुरू हो चुका है। शाम के बाद तापमान के घटने से सर्द रातों की शुरूआत हो चुकी है। 

जानकारी देते हुए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की वैज्ञानिक प्रभजोत कौर ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी होने के चलते पंजाब में रात का तापमान अचानक 3 से 4 डिग्री सैल्सियस कम हो गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में अभी सूखी ठंड पड़ रही है क्योंकि पिछले डेढ़ महीने से बारिश नहीं हुई और आने वाले 3-4 दिनों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन इसके बाद मौसम बदल सकता है।  

उन्होंने कहा कि दिन के तापमान में भी पिछले 2 दिनों से गिरावट देखी गई है और आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। डा. प्रभोजत कौर ने बताया कि इस समय सरसों और गेहूं की फसल की बिजाई चल रही है और यह मौसम फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित होता है।
 

Sunita sarangal