पंजाब में 14-15 मई को खराब रहेगा मौसम, जारी हुआ विशेष बुलेटिन

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 01:52 PM (IST)

लुधियाणा(सलूजा): पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 48 घंटों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और भारी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी बुधवार को मौसम विभाग चण्डीगढ़ द्वारा मौसम संबंधी जारी किए विशेष बुलेटिन में दी गई है।

PunjabKesari, weather report of punjab special bulletin released

डायरैक्टर मौसम विभाग चण्डीगढ़ ने बताया कि 14 और 15 मई को पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी चक्रवात के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण धूल भरी आंधी चलेगी और बादलों के गरजने के साथ-साथ बारिश भी पड़ सकती है। यह भी बताया गया है कि पंजाब के कुछ इलाकों में 16 मई को भी बारिश दस्तक दे सकती है। यदि पंजाब के लुधियाना शहर की बात करें तो सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान पर बादल छाए रहे और हवाएं चलने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News