पंजाब में 14-15 मई को खराब रहेगा मौसम, जारी हुआ विशेष बुलेटिन

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 01:52 PM (IST)

लुधियाणा(सलूजा): पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 48 घंटों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और भारी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी बुधवार को मौसम विभाग चण्डीगढ़ द्वारा मौसम संबंधी जारी किए विशेष बुलेटिन में दी गई है।

डायरैक्टर मौसम विभाग चण्डीगढ़ ने बताया कि 14 और 15 मई को पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी चक्रवात के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण धूल भरी आंधी चलेगी और बादलों के गरजने के साथ-साथ बारिश भी पड़ सकती है। यह भी बताया गया है कि पंजाब के कुछ इलाकों में 16 मई को भी बारिश दस्तक दे सकती है। यदि पंजाब के लुधियाना शहर की बात करें तो सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान पर बादल छाए रहे और हवाएं चलने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हुई।

Edited By

Sunita sarangal