Weather Update: पंजाब का ये जिला सबसे गर्म, आने वाले 24 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 10:26 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): मौसम का मिजाज लगातार ख़ुष्क और गर्म रहने के कारण गर्मी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गत दिवस पंजाब में सबसे अधिक गर्मी के कहर का सामना बठिंडा के लोगों को करना पड़ा। यहां अधिक से अधिक तापमान 43.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ।

मौसम माहिरों ने बताया कि आने वाले 24 घंटों दौरान मौसम का मिज़ाज गर्म और ख़ुष्क बना रहने की संभावना है। वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट 38.6, गुरदासपुर 39, अमृतसर 40.7, फ़िरोज़पुर 42.6, फरीदकोट 42, मोगा 40.2, मुक्तसर 42.8, जालंधर 40.2, नूरमहल 40.8, लुधियाना 40.1, बरनाला 40.5, रोणी 38.5, पटियाला 38.7, रूपनगर 39 और होशियारपुर 40.8 डिग्री सैल्सियस तापमान रहा। 
 

Content Writer

Vatika