Weather Update: सर्दी का प्रकोप जारी, आने वाले दिनों में और लुढ़केगा पारा

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 11:07 AM (IST)

पंजाब: मौसम के करवट बदलने से ही सर्द हवाओं ने परेशान करना शुरू कर दिया हैं। अगर तापमान की बात की जाए बीते दिनों 6 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया था। विभाग अनुसार अभी और सर्दी का कहर झेलना पड़ सकता है। बीते दिनों मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा था कि 18 दिसंबर से पंजाब मेें शीत लहर जोर पकड़ सकती है। अधिकतम तापमान का पारा मैदानी इलाकों में 16 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिसके और कम होने की संभावना है।

कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर से भी कम रह गई। सुबह 9 बजे भी लोगों को लाइट जला गाड़ियां चलानी पड़ी। विभाग अनुसार मौसम के अभी और बिगड़ने की संभावना है। हालांकि अगले तीन दिनों तक धूप निकल सकती है लेकिन फिर भी सुबह और शाम को तापमान कम होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है। इसी के कारण कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News