Weather Update: पंजाब समेत उत्तरी राज्यों में आने वाले दिनों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून के दौरान भारी बारिश होने के मद्देनजर केंद्रीय जल आयोग ने मंगलवार को राज्यों के लिए बाढ़ परामर्श जारी किया। साथ ही कुछ राज्यों के पर्वतीय जिलों में भूस्खलन होने की भी चेतावनी दी। आयोग ने कहा कि भारी बारिश से कई राज्यों के जलाशयों में जलस्तर बढ़ जाएगा। 



आयोग ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए जारी एक परामर्श में कहा कि आने वाले दिनों में वहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही सतलुज, रावी, ब्यास, घग्गर, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, गंगा, रामगंगा, शारदा, सरयू और घग्गर का जलस्तर बढ़ जाएगा। कुछ पर्वतीय जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है। संभावित भूस्खलन और इसके चलते नदियों के जल प्रवाह को बाधित होने से रोकने के लिए एहतियती उपाय जरूरी हैं। 

Vatika