Weather Update: पंजाब सहित इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 02:00 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के कई इलाकों सहित चंडीगढ़ में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। अमृतसर में गुरुवार रात हुई   2.2 एम.एम. बारिश से पिछले 2 वर्षों का रिकार्ड टूट गया। अगस्त के 20 दिनों  तक 96.2 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि पिछले साल पूरे माह में केवल 72.3 एमएम बारिश हुई थी। बठिंडा में 29.9 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। वहीं जालंधर में भी रुक-रुककर हो रही बारिश से सुहावने मौसम का दौर बरकरार है।



मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 24 घंटों तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बारिश होने के आसार है। साथ ही सतलुज, रावी, ब्यास, घग्गर, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, गंगा, रामगंगा, शारदा, सरयू और घग्गर का जलस्तर बढ़ जाएगा। कुछ पर्वतीय जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है। संभावित भूस्खलन और इसके चलते नदियों के जल प्रवाह को बाधित होने से रोकने के लिए एहतियती उपाय जरूरी हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान के और गिरने की संभावना है। यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है और बारिश ने धान उत्पादकों के साथ-साथ कपास उत्पादक किसानों को भी राहत पहुंचाई। 

Vatika