Weather Update: घने कोहरे के कारण 100 पर विजिबिलिटी, 27-28 को होगी बारिश

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): क्रिसमस की सुबह मौसम साफ होने के बाद अचानक शहर में धुंध में लिपट गया। धुंध भी इतनी गहरी थी कि विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर तक रह गई। हालांकि करीब एक घंटे बाद धीरे-धीरे धुंध छंटी तो आसमान में बादल छा गए। दोपहर होते-होते धूप भी तेज हो गई। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4. 4 डिग्री सैल्सियस रहा। इससे पहले 18 दिसम्बर को भी न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज हुआ था। 

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम से वैस्टर्न डिस्टर्बैंस एक्टिव हो गया है लेकिन अभी तक वह काफी कमजोर दिख रहा है। ऐसे में पंजाब के नॉर्दन एरिया में 27 और 28 को बारिश की पूरी संभावना है लेकिन चंडीगढ़ में बारिश के 20 प्रतिशत ही आसार हैं। बारिश भले ही न हो लेकिन मंगलवार से सर्दी शहर में बढऩे वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि न सिर्फ सर्दी बढ़ेगी बल्कि कोहरा भी छाएगा। 

10 साल में तीसरी बार सबसे कम तापमान
क्रिसमस के दिन न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। आंकड़े देखें तो पिछले 10 साल में तीसरी बार इतना कम तापमान दर्ज हुआ है। इससे पहले साल 2011 में 2.8 डिग्री और साल 2015 में 3.4 डिग्री सैल्सियस तापमान 25 दिसम्बर को रिकार्ड हुआ था। 
 

Tania pathak