पंजाब में जुलाई के इस दिन से मौसम लेगा करवट, विभाग के जारी की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 12:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बीते दो दिनों से पश्चिम उत्तरी क्षेत्र में कहीं -कहीं बारिश और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई थी। भारत में उत्तरी -पश्चिमी क्षेत्र में मानसून के जल्दी दस्तक देने के बाद मौसम सुहावना हो गया था पंजाब में इस बार पहले की उपेक्षा मानसून तीन दिन पहुँच गया है। हालांकि बीते दिन पंजाब में मौसम बहुत खुश्क और खराब रहा। अब मौसम विभाग की सूचना को देखते हुए पंजाब में गर्मी से राहत के कयास लगाए जा रहे है। पंजाब में भी मानसून पहुँच चुका है परन्तु फ़िलहाल पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ। शनिवार भी पंजाब के सिर्फ़ कुछ जिलों में हलकी बारिश हुई। मौसम विभाग मुताबिक रविवार से लेकर तीन जुलाई तक धूल भरीं हवाएं और हल्की बारिश का अनुमान है।

Edited By

Tania pathak