जनता कर्फ्यू शुरू होने से पहले सुबह 5 बजे करवाई शादी

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:53 AM (IST)

अजनाला: गांव सरां में एक परिवार ने अपने लड़के की शादी 22 मार्च को रखी थी जब उन्हें पता चला कि  जनता कर्फ्यू का दिन है तो उन्होंने सबेरे 5 बजे ही परिवार के कुछ सदस्यों सहित गाड़ी में सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचे और शादी करवा दी।

लड़के अमृतपाल सिंह का विवाह लड़की लवप्रीत कौर के साथ गुरु मर्यादा के अनुसार करवाया गया। इस मौके पर लड़के का फूफा बलजिंद्र फूलेचक्क, दादी जोङ्क्षगद्र कौर, दादा जरनैल सिंह, हरदियाल सिंह, सूरेपुर आदि मौजूद थे। 


रात 12 बजे किया विवाह 10 बाराती हुए शामिल

कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार की ओर से 31 मार्च तक लॉकडाऊन और प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद कस्बा बंडाला के लखविंद्र सिंह ने अपने बेटे गुरप्रीत सिंह का विवाह आज आधी रात 12 बजे ही कर दिया जिसमें 10 बाराती शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते शादी का मजा किरकिरा हो गया और कुछ रिश्तेदार भी नाराज हो गए, पर सेहत के मद्देनजर ऐसा करना जरूरी था। इस मौके पर सविंद्र सिंह, जोङ्क्षगद्र सिंह, अजीत सिंह, कंस कौर, ङ्क्षनदर कौर आदि लड़के के परिवार के सदस्य मौजूद थे।

swetha