मातम में बदला शादी समारोह, 2 युवकों को यूं खींच ले गई मौ''त

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 11:38 AM (IST)

 दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया): एक तरफ प्रशासन की ओर से लगातार नहरों में नहाने से परहेज करने की हिदायतें जारी कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नहर में नहाने चले जाते हैं, भोआ विधान सभा क्षेत्र के गांव छन्नी टोला के नजदीक एक विवाह समागम में शामिल होने आए 2 युवक नहर में नहाने गए तो नहाते वक्त पानी का तेज बहाव होने से दोनों की मौत हो गई। 

PunjabKesari

युवकों के डूबने के बाद शादी समारोह मातम में बदल गया। स्थानीय लोगों और एन.डी.आर.एफ. की टीम की मदद से दोनों के शव पानी से बरामद किये गये। युवकों की पहचान मसकीन (24) पुत्र राजबली निवासी धमराई और लिजाकत अली (25) निवासी धमराई के रूप में हुई है। 

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक नहर में नहाने गये थे और गहरे पानी में बह गये, जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी। स्थानीयों लोगों व एन.डी.आर.एफ. की टीम ने बताया कि ये दोनों युवक गुर्जर समुदाय से संबंध रखते थे और वह गुर्जर परिवार के किसी शादी समारोह में पहुंचे हुए थे। इस खुशी के मौके पर एक दम यह घटना होने के कारण इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News