रैली की अनुमति देने के लिए अदालत के फैसले का स्वागत: बादल

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की 16 सितंबर की फरीदकोट रैली की अनुमति देने के पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। बादल ने अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इससे लोकतंत्र पर कातिलाना हमला होने से बच गया। 

उन्होंने कहा कि रैली की अनुमति न देकर राज्य की कांग्रेस सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आघात किया था। लेकिन उच्च न्यायालय के इस फैसले से अकाली-भाजपा गठबंधन को मजबूती मिलेगी जो राज्य में शांति एवं सांप्रदायिक सछ्वाव के लिए काम कर रहा है। अकाली नेता ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद रैली निर्धारित स्थल पर ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस को सिख विरोधी पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि वह इसके एजंटों को बेनकाब करेंगे जो पंथ को भीतर से नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए तथाकथित धार्मिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर राज्य में सांप्रदायिक तनाव बनाए रखना चाहती है ताकि लोग उसे प्रत्येक परिवार को नौकरी देने, गरीबों के लिए घर, शगुन और पेंशन राशि दुगुनी करने तथा किसानों के समूचे कर्ज माफ करने जैसे चुनावी वादों पर सवाल न कर सके। 

Vaneet