अधिकारियों की नहीं खैर, शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर एम.ओ.एच. हुए सख्त

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 12:16 PM (IST)

अमृतसर  (रमन):  नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देशानुसार एम.ओ.एच. डा. योगेश अरोड़ा ने मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक दौरान चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर, सैनेटरी इंस्पैक्टर व अवर्दा कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान डा. योगेश अरोड़ा ने शहर की साफ-सफाई को लेकर विभिन्न अधिकारियों से चर्चा की और साफ-सफाई में सुधार के लिए उनके सुझाव लिए। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग के पैरामीटर को लेकर विचार-विमर्श किया गया व जिन पैरामीटरों पर अभी तक कुछ नहीं किया गया उसको लेकर अधिकारियों को हिदायत दी कि इसको जल्द से जल्द ग्राऊंड स्तर पर पूरा किया जाए व इसको लेकर लगातार बैठके होंगी।

डा. अरोड़ा ने कहा कि जो इस समय शहर के हालात बने हुए है, वह किसी से छीपे नहीं है, लेकिर हर तरफ लोगों की यही शिकायत आ रही है कि कूडा-कर्कट उनके घरों से नहीं उठाया जा रहा। वहीं क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है, उसे लेकर अधिकारियों को पूर्ण तौर पर आदेश जारी किए कि लोगों की समस्याओं को पहले के आधार पर हल किया जाए।

उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन और स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे दोनों साथ-साथ हो रहे हैं, जिसे लेकर हम सभी को जमीनी स्तर पर काम करना होगा और इसमें कोई भी कोताही न बरते। साफ-सफाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कंपनी पर जमकर बरसे एम.ओ.एच.

एम.ओ.एच. डा. योगेश अरोड़ा ने शहर की सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर को लेकर कंपनी के अधिकारी विनय रठोड, विशांत चौधरी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आगे पीछे घूमना बंद कर दें। शहर की कूड़े की लिफ्टिंग को पहले के आधार पर सुनिश्चित किया जाए, अगर उन्हें कूड़े संबंधी कोई शिकायत आई तो वह अपनी खैर न समझे। अधिकारियों द्वारा कोई बहानेबाजी की गई, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। जब तक शहर की सड़कों से कूड़ा नहीं हटाया जाएगा और कूड़ा की लिफ्टिंग पूरी तरीके से दरुस्त नहीं की जाए, तब तक उनकी एक नहीं सुनीं जाएगी। पहले काम फिर कुछ और बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन और स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग को लेकर कोई समझौता नहीं होगा, जिसको लेकर कंपनी अपना इनफ्रास्ट्रक्टर पूरा करें व अपने हैड ऑफिस से उच्च अधिकारियों को अमृतसर बुलाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News