खैर वृक्ष की अवैध कटाई का मामला: वन मंत्री ने 5 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 12:41 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने एस.बी.एस. नगर जिले के अधीन पड़ते क्षेत्र बलाचौर के ब्लॉक सड़ोआ के गांव चन्दियाणी कलां, मंगूपुर, माहीपुर, कुक्कड़सूहा के वन क्षेत्रों से खैर की लकड़ी चोरी करने के समाचारों का कड़ा नोटिस लिया है और मुख्य वनपाल जङ्क्षतद्र शर्मा को इस मामले की जांच रिपोर्ट 5 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
धर्मसोत ने कहा कि मुख्य वनपाल को उक्त संबंधित क्षेत्र के समीपलकड़ी चोरी के मामलों की निजी तौर पर जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि लकड़ी चोरी के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति या किसी भी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहायता करने के दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने राज्य के समूचे वन क्षेत्रों में दिन और रात के समय गश्त बढ़ाने के आदेश दिए।