ईसाई भाईचारे के प्रदर्शन के बाद क्या बोला अमृतपाल सिंह 'देखें वीडियो'

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 12:05 PM (IST)

जालंधर: अमृतपाल सिंह द्वारा प्रभु यीशू मसीह को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ईसाई समुदाय की ओर से विरोध में जालंधर में हाईवे को जाम कर दिया गया जिसके बाद अमृतपाल सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमृतपाल सिंह का कहना है कि उसे पर्चे-गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है। इसलिए, सड़कों को अवरुद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि प्रशासन चाहे तो वे उस पर पर्चे  कर ले। जब गिरफ्तारी का समय आएगा, तब वे देखेंगे कि क्या करना है।

अमृतपाल ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और इसे गलत नहीं मानते। इन्होंने सिर्फ सच बोला है। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय लंबे समय से सिख धर्म को लेकर झूठा प्रचार कर रहा है, अब वे इससे तंग आ चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक ईसाई समुदाय द्वारा सिख धर्म के बारे में झूठा प्रचार बंद नहीं किया जाता, तब तक वे इस तरह की सच्चाई बोलते रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila