युवाओं में S''ex के प्रति कम हो रही रुचि की क्या है वजह, हुआ यह बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 08:52 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  आज के युवाओं में लगातार गिर रही सैक्स के प्रति रुचि व सुस्ती की बड़ी वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवाओं में सेक्स में हो रही कमी या सुस्ती की एक बड़ी और अहम वजह है स्मार्टफोन और दूसरे गैजट्स, जिन पर चौबीसों घंटे ऑनलाइन शोज, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल साइट्स लोगों को जरूरत से ज्यादा बिजी रखते हैं। बेडरूम में बड़ी संख्या में कपल्स, सेक्स करने की बजाए साथ में बैठकर या फिर अलग-अलग अपने-अपने फोन्स पर कोई ऑनलाइन शो देख रहे होते हैं या फिर सोशल मीडिया पर बिजी रहते हैं। ऐसे में लोगों की डिजिटल लाइफ उनकी सेक्स लाइफ पर हावी हो जाती है। वहीं गलत खान -पान, सुस्त जीवन शैली, बहुत ज्यादा धूम्रपान और तरह -तरह की नशे की लत भी इसके लिए जिम्मेदारी माने जा रहे हैं।

आजकल के युवाओं में जो सेक्स के प्रति लगाव कम हो रहा है, इसमें हैरान करने वाली बात का खुलासा हुआ है कि नये दौर का युवा सेक्स को लेकर उतावले या रोमांचकारी न होकर बल्कि काफी समय ले रहे हैं। युवाओं की वर्तमान जनरेशन में सेक्स के प्रति लगाव कम हो रहा है। उनके अंदर अजीब सा डर है, कुछ में सोशल मीडिया का दबाव भी देखा गया है। ज्यादातर युवाओं में इस बात का डर रहता है कि कहीं उनके इस लाइफ के बारे में या सेक्स के बारे में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर कोई इसे फैला न दे।

वहीं दूसरी तरफ बेशक पार्टनर की तलाश करने का ट्रेंड बढ़ रहा है लेकिन इस हुकअप कल्चर का मतलब हर वक्त और ज्यादा सेक्स करना नहीं है। एक रिसर्च में यह बात सामने आयी कि करीब एक तिहाई स्टूडेंट्स हुकअप कल्चर का हिस्सा नहीं बनना चाहते। एक तिहाई से थोड़े ज्यादा स्टूडेंट्स कभी कभार हुकअप के बारे में सोचते हैं। बाकी के स्टूडेंट्स लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में थे। इस तरह से सिंगल रहना भी कम सेक्स करने की एक वजह हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor