अभी भी नहीं हटी WhatsApp की DP, कमिश्नर के नाम पर लोगों को लग रहा चूना

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 01:06 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): साइबर ठग नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का पीछा नही छोड़ रहे हैं। जिसके तहत उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल करके पैसे मांगने का सिलसिला लगातार जारी है। यह कोई पहला मौका नही है, जब साइबर ठगों ने नगर निगम कमिश्नर को अपना शिकार बनाया है।



इससे पहले भी एक बार साइबर ठगों ने नगर निगम की कमिश्नर की फर्जी फेसबुक आई डी बनाई और व्हाट्सएप की डी पी पर उनकी फोटो लगाकर पैसे मांगे थे। लेकिन इस बार नगर निगम की बागवानी ब्रांच का एक जे ई साइबर ठगों का शिकार हो गया है, जिसने कमिश्नर के नाम पर 50 हजार ट्रांसफर कर दिए हैं और अगले दिन फिर से पैसे मांगने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। जिसे लेकर नगर निगम कमिश्नर व उक्त जे ई द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन साइबर ठग अब भी सक्रिय हैं।जिनके द्वारा व्हाट्सएप की डी पी से कमिश्नर की फोटो नही हटाई और नगर निगम के एक एकिसयन व सुविधा सेंटर के मुलाजिम के अलावा पब्लिक के एक व्यक्ति से भी कमिश्नर के नाम पर पैसे मांगने की सूचना मिली है।

Content Writer

Vatika