मंडियों में गेहूं की आवक तेज, पंजाब में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 11:46 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब की मंडियों में यहां गेहूं की आवक तेज हो गई है,वहीं गत दिवस चली आंधी और बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। आने वाले दिनों में भी मौसम किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। शुक्रवार को मंडियों में 1 लाख 83 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई।

अब तक कुल 238916 टन गेहूं आ चुका है, जिसमे से 187417 टन की खरीद की गई है। सरकारी एजेंसियों ने 183820 टन खरीद की है, जबकि व्यपारियों ने 3597 टन गेहूं खरीद की है। इसमें से 11039 टन की लिफ्टिंग भी कर ली गई है। 

swetha