खाने योग्य नहीं ‘आटा-दाल’ स्कीम में बांटी जा रही गेहूं : संधवां

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 10:45 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के किसान विंग के प्रधान व विधायक कुलतार सिंह संधवां ने आटा-दाल स्कीम के तहत बांटे जा रहे राशन की क्वालिटी पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि स्कीम के तहत वितरित की जा रही गेहूं घटिया किस्म की और खाने योग्य नहीं है। 

संधवां और महलकलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने खाद्य एवं वितरण विभाग के मंत्री भारत भूषण आशु के साथ मुलाकात की और स्कीम की खामियों से अवगत करवाते हुए भ्रष्टाचार रोकने की मांग की। ‘आप’ विधायकों ने मंत्री को मांगपत्र भी सौंपा। संधवां ने मंत्री को बताया कि फरीदकोट जिले के गांवों में आटा-दाल योजना का निरीक्षण किया था। 

Vaneet