राज्य में 31 मई तक जारी रहेगी गेहूं फसल की खरीदारी - आशु

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 06:51 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री भारत भूषण आशु ने बुधवार को राज्य में गेहूं की खरीद भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक 31 मई, 2020 तक जारी रहेगी। मंत्री ने राज्यों के किसानों से अपील की कि जिन की गेहूँ किसी भी कारण अभोइ मंडी में आने से रह गई है, वह किसान 31 मई, 2020 शाम 6 बजे से पहले तक अपनी गेहूं की फ़सल मंडी में बेचने के लिए लिया सकते हैं।

भारत भूषण आशु ने बताया कि कोविड -19 कारण इस बार राज्यों में गेहूँ की खरीद संबंधित सेहत विभाग की हिदायतें के मद्देनज़र कई तरह के नियम लागू किये गए थे जिससे कोरोना वायरस से किसानों, आढतियों और सरकारी कर्मचारियों को इस खतरे से बचाया जा सके। किसानों ने सरकार की हिदायतें को लागू करन में सरकार का पूरा सहयोग किया है, जिस कारण यह काम संभव हो पाया है। मंत्री ने यह भी बताया कि अब तक राज्य में कुल लक्ष्य का 96 प्रतिशत गेहूँ ख़रीदी जा चुकी है और इस संबंधित अदायगी भी की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News