रूपनगर की अनाज मंडी में लिफ्टिंग धीमी होने के कारण धान के लगे अंबार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:50 AM (IST)

रूपनगर (विजय): रूपनगर की अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग धीमी होने के कारण मंडी में 1 लाख कट्टा जमा होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में लिफ्टिंग धीमी होने के कारण चारों तरफ धान के अंबार लगे दिखाई दे रहे हैं, जबकि आने वाला धान मंडी की एक सड़क पर ही ढेरी किए जाने का पता चला है।
जानकारी देते हुए मंडी में आढ़ती हरजिन्द्र सिंह निम्मा ने बताया कि पनसप खरीद एजैंसी की अभी तक कोई स्वैप मशीन नहीं चली। किसानों को पैसे देने में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि उक्त खरीद एजैंसी को पता था कि 1 अक्तूबर से धान की बोली आरंभ होनी है तथा सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाने चाहिए थे।
मंडी सुपरवाइजर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि मंडी में 40,226 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है जबकि पनग्रेन खरीद एजैंसी ने 42,722 कट्टा खरीदा, पनसप द्वारा खरीदे 26,878 कट्टे में से 12,780 की लिफ्टिंग हो चुकी है। इसी तरह मार्कफैड ने 60,896 कट्टे खरीदे जिसमें से 17,250 कट्टों की लिङ्क्षफ्टग हुई।
उन्होंने बताया कि एफ.सी.आई. द्वारा अभी तक कोई खरीद नहीं की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक मंडी में 1 लाख के करीब धान का कट्टा जमा हो चुका है।