जब कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने रोक दी 'भर्ती प्रक्रिया'...

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 03:06 AM (IST)

चंडीगढ़: शिवालिक कालेज आफ नर्सिंग में चल रही 'भर्ती प्रक्रिया' की शिकायते मिलने पर स्थानीय निकाय विभाग मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने उस पर रोक लगाते हुए इसकी जांच मुख्य विजीलैंस अधिकारी को सौंप दी है। निकाय विभाग अधीन चलते शिवालिक कालेज आफ नर्सिंग, नया नंगल में भर्ती संबंधी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की तरफ से टैस्ट लिया गया था। हाल ही में इसका नतीजा आया था। उसी के आधार भर्ती की जानी थी।


 

आज यहा जारी प्रैस बयान में नवजोत सिद्धू ने कहा कि उनको भर्ती प्रक्रिया संबंधी विद्यार्थियों के अभिभावकों, पूर्व विधायकों और मीडिया कर्मियों के द्वारा शिकायतें मिलीं थीं।  शिकायतों को देखते हुए उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने के आदेश दिए और इसकी जांच मुख्य विजीलैंस अधिकारी को सौंप दी। वहीं इस संबंधी विभाग के डायरैक्टर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। योग्यता के मद्देनजर मेरिट को पूरा सम्मान दिया जाएगा।  प्रत्येक उम्मीदवार के साथ न्याय होगा।  

Punjab Kesari