जब पुलिस ने लोगों से की अपील-अपने घर जाएं आपके पास पहुंच जाएगी सब्जी

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 08:44 AM (IST)

जालंधरः लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया है। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना आदेशों की उल्लंघना कर रहे हैं। सरकार द्वारा कहा गया है कि लोगों की जरूरतों का सामना उन तक पहुंचा दिया जाएगा। फिर भी सुबह-सुबह मकसूदा मंडी में दुकानदारों के इलावा आम लोग भी पहुंचना शुरू हो गए।

उनका कहना है कि हमें घर में सब्जी वाले डबल रेट में सब्जी बेच रहे हैं। आम लोगों की लगी भीड़ के कारण वहां पहुंचे दुकानदारों को भी अंदर जाने में काफी दिक्कत हुई और पुलिस प्रशासन को भी थोड़ी सख्ती करनी पड़ी पुलिस ने लोगों से अपील की की मंडी में सिर्फ दुकानदारों को ही बेचने के लिए सब्जी मिल रही है। कृपया अपने अपने घर जाएं यहां कोई  आम लोगों को सब्जी नहीं बेच रहा।  सब्जी आपके घर पहुंच जाएगी।

swetha