जहां चल रहा था पिता का इलाज, उसी अस्पताल में तोड़ा उसकी बेटी और नातिन ने दम

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 12:13 AM (IST)

अमृतसरः अमृतसर के जोड़ा फाटक के नज़दीक हुुए भयानक हादसे के बाद भड़के लोग सिद्धू जोड़ी का विरोध कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुअा है। दशहरे का प्रोग्राम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां इकठ्ठा हुए थे, जिस दौरान पटाखो की आवाज़ के कारण ट्रेन की आवाज़ का लोगों को पता नहीं चला और पटरी पर बैठे लोग ट्रेन की लपेट में आ गए। जिसमें 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मारी गई एक लड़की, जिसका विवाह फगवाड़ा में हुआ था, वह अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ दशहरा देखने के लिए अपने मायके घर अमृतसर पहुंची हुई थी। दोनों मां -बेटी दशहरै देखने के लिए उस घटना वाली जगह पर मौजूद थे परन्तु उनको ऐसा बिल्कुल भी ख्याल नहीं था कि उनके साथ यह हादसा घट जाएगा। जब उन दोनों को जख्मी हालत में स्थानिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिस अस्पताल में उन दोनों मां -बेटी की मौत हुई है, उसी ही अस्पताल में विवाहित लड़की के पिता का पहले से ही इलाज चल रहा था। 

Pardeep